रिपोर्टर, चंद्रभान यादव
जशपुर। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के दिशा-निर्देश में जिला चिकित्सालय जशपुर में बेरा मशीन लगा दिया गया। वर्तमान में बेरा मशीन की स्थापना होने पर कान के जांच की सुविधा जिला चिकित्सालय में उपलब्ध हो गई है। इससे कान से पीड़ित मरीजों का उचित इलाज हाे सकेगा। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने बताया कि रायपुर के जिला अस्पताल में अतिरिक्त बेरा मशीन थी।

जिसे अस्पताल से संपर्क कर जशपुर के लिए मांगी गई। इससे जिला प्रशासन को मशीन खरीदने के लिए अतिरिक्त राशि वहन करना नहीं पड़ा है। पूर्व में कान की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर जाना पड़ता था।
जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 दिसंबर को ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. आरएन केरकेट्टा, ऑडियोलॉजिस्ट पुष्पा सिंह व ऑडियोमेट्री अस्सिटेंट डायमन महंत द्वारा जशपुर निवासी रामोहन और मनोरा विकासखंड के ग्राम कांटाबेल निवासी ज्योति बाई के कान की जांच बेरा मशीन से की गई।
इसके बाद संबंधितों को बेरा रिपोर्ट के साथ दिव्यांग बोर्ड से दिव्यांग प्रमाण-पत्र व कान की मशीन प्रदान किया गया। अब कान के जांच के लिए मरीजों को अंबिकापुर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।