पाटन। संकुल केंद्र तेलीगुंडरा में संकुल स्तरीय श्रेष्ठ पालकत्व एवम शाला प्रबंधन समिति दो दिवसीय प्रशिक्षण शासकीय प्राथमिक एवम माध्यमिक शाला खर्रा में आयोजित किया गया।सर्वप्रथम संकुल समन्वयक जैनेन्द्र कुमार गंजीर,प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला तेलीगुंडरा मुन्नू लाल वर्मा , बी आर ठाकुर प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला बरबसपुर के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया।। मास्टर ट्रेनर खिलेंद्र साहू एवम ममता सोनी के द्वारा श्रेष्ठ पालक कौन है ,श्रेष्ठ पालक में क्या क्या गुण होनी चाहिए इस पर प्रकाश डाला गया तदपश्चात एस एम सी की भूमिका क्या होनी चाहिए इस पर सामूहिक चर्चा की गया। चर्चा में सभी शिक्षको ने भाग लेकर पालको एवम एस एम सी की भूमिका पर विस्तृत चर्चा किया गया।प्रथम दिवस में चर्चा के दौरान पालक, बालक,शिक्षक और समुदाय कैसे समन्वय बना कर बच्चो के नियमित उपस्थिति एवम गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर जोर दिया गया। द्वितीय दिवस लंबी अनुपस्थित बालको और कमजोर बच्चो को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने पर शाला प्रबंधन समिति एवम पालकों की भूमिका पर चर्चा किया गया। पालकों और समुदाय को शाला से जोड़ने हेतु शिक्षको का प्रयास विषय पर चर्चा करते हुए शिक्षको ने नियमित पालकों से संपर्क कर निदान करने की सलाह दिया गया।शाला विकास में पालकों एवम शाला प्रबंधन समिति सदस्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। पालकों को भी बच्चो को घर में नियमित दो घंटे बच्चो के पढ़ाई में ध्यान देने पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण में संकुल के सभी शालाओं से दो दो शिक्षको ने भाग दिया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से शिक्षक बी आर ठाकुर, अजय कुमार सेन, देवनारायण बघेल, संजीव कुमार वर्मा,देवाराम मेश्राम,स्वेता वर्मा,चुनेश्वरी यादव, एम एल वर्मा, संकुल समन्वयक जैनेन्द्र कुमार गंजीर,मास्टर ट्रेनर खिलेंद्र साहू, ममता सोनी उपस्थित रही।

- December 6, 2022