आजीविका मिशन के लिए ऋण उपलब्ध कराने में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन , सांसद विजय बघेल ने किया सम्मान

बालोद। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं पीएम स्व निधि के अंतर्गत दल्ली राजहरा शहर एवं जिला के शहरी महिलाओं एवं पुरुषों को अपने व्यवसाय के लिए व्यक्तिगत ऋण के माध्यम से लोगों के लिए स्वरोजगार का सृजन करवाने के क्षेत्र में कार्य करने के लिए जिला मुख्यालय में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विजय बघेल सांसद दुर्ग एवं इंद्रजीत चंद्रवाल जिला कलेक्टर बालोद की ओर से राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सिटी मिशन मैनेजर केतन नायक को ऋण उपलब्ध कराने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका दल्ली राजहरा के अधिकारी कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की।