भागवत श्री शब्द से अलंकृत है सत चित आनंद की त्रिवेणी है– राष्ट्रीय संत राजेंद्र जी महाराज जी

अंडा।दुर्ग जिला और बालोद जिला के मध्य खप्परवाड़ा से 3 कि. मी. के दूरी पर
विष्णु धाम महायज्ञ (मंदिर) ओटेबंद बगीचा में श्री धाम वृंदावन से पधारे राष्ट्रीय संत राजेंद्र जी महाराज के श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा का विशाल आयोजन ओटेबंद बगीची श्री विष्णु मंदिर के पवित्र प्रांगण मैं भागवत जी विराजमान हुई आज के पावन प्रसंग में भागवत के महत्व की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भागवत शब्द से अलंकृत है सत चित आनंद की त्रिवेणी है भक्ति ज्ञान वैराग्य की कथा में कहां की धाम वृंदावन में भक्ति नृत्य करती है जीवन में मानव के जीवन में भगवान की भक्ति आ जाए तो प्रभु का परम भक्त बन जाता धुंधकारी ऐसे प्रेतात्मा भी भागवत कथा श्रवण करके मुक्त हो गया इससे बड़ा मुक्ति का कोई साधन नहीं है इसलिए इसको मुक्ति साधन भी कहते हैं मानव को जीवन में भागवत कथा जरूर एक बार श्रवण करना चाहिए कथा का समय दोपहर 1:00 से लेकर के सायं 5:00 तक समस्त क्षेत्रवासी अधिक से अधिक संख्या में आकर के कथा का लाभ प्राप्त करें ।
मंदिर के अध्यक्ष बाबूलाल चंद्राकर, उपाध्यक्ष बिरेन्द्र दिल्लीवार, सदस्य लवकुश चंद्राकर, बब्ला चंद्राकर, रोहित चंद्राकर ने बताया कि आज 25 फरवरी शनिवार कलयुग आगमन ध्रुव चरित्र, राजा भरत चरित्र 26 फरवरी रविवार- राजा रघुगण ज्ञान संवाद, गजेन्द्र मोक्ष 27 फरवरी सोमवार- प्रहलाद चरित्र, वामन अवतार, रामा अवतार 28 फरवरी मंगलवार – श्री कृष्ण जन्म कथा, कृष्ण लीला माखन चोरी लीला, श्री कृष्ण उद्धव संवाद 1 मार्च बुधवार
कंसवध रुखमणी विवाह 12 मार्च गुरुवार 3 मार्च शुक्रवार – सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष 4 मार्च शनिवार तुलसी वर्षा, गीता प्रवच, पूर्णाहु किया जायेगा ।
22 फरवरी (बुुधवार) से 4 मार्च तक रात्रिकालीन 8:00 बजे से श्री बजरंग मानस रामलीला मंडली निपानी तह.व जिला बालोद द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया जायेगा।