पाटन।।ग्राम तर्रा में सोनी परिवार द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 26 दिसम्बर 3 जनवरी तक किया जा रहा है।
कथा के आयोजक श्रीमती सुशीला सोनी, अनिल सोनी, मनीषा सोनी, रज्जू सोनी, रानी सोनी , राहुल सोनी ने बताया कि कथा श्रवण वृंदावन धाम के प्रांशु कृष्ण शास्त्री कराएंगे। तर्रा के लता कुंज वैवाहिक परिसर में कथा का आयोजन होगा। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
प्रथम दिवस 26 दिसम्बर गुरूवार को
कलश यात्रा, सर्व देव पूजन, गौकर्ण कथा, दिनांक 27 दिसंबर शुक्रवार को राजा परीक्षित जन्म, हिरणाक्ष्य वध, दिनांक 28 दिसम्बर शनिवार को सतीचरित्र, ध्रुव चरित्र,
दिनांक 29 दिसम्बर रविवार को भुगोल वर्णन, प्रहलाद चरित्र, दिनांक 30 दिसम्बर को सोमवार वामन अवतार, रामकृष्ण जन्म, दिनांक 31दिसम्बर मंगलवार को समस्त बाललीला, गोर्वधन पूजन, दिनांक 01 जनवरी बुधवार को कंश वध, रूखमणी विवाह, दिनांक 02 जनवरी गुरूवार को सुदामा चरित्र,परिक्षित मोक्ष, तुलसी वर्षा, भागवत विश्राम, बारात, दिनांक 03 जनवरी शुक्रवार को गीता पाठ, यज्ञ हवन, महाप्रसाद वितरण के साथ कथा का विश्राम होगा।