
पाटन। समीप के ग्राम बोरीद में 1 जनवरी से भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। समस्त ग्रामवासी ग्राम बोरीद के द्वारा आयोजित भागवत कथा के कथावाचक पंडित राजेश मिश्रा होंगे। वही आचार्य पंडित गोविंद शर्मा बोरीद वाले होंगे । भागवत कथा महापुराण का कार्यक्रम 1 जनवरी रविवार को विधि पूजन, कलश यात्रा ,गोकर्ण कथा के साथ शुरुआत होगी। 2 जनवरी सोमवार को कथा वाराह अवतार कपिल अवतार ,3 जनवरी मंगलवार को ध्रुव चरित्र ,जड़ भरत, भक्त प्रहलाद की कथा, 4 जनवरी बुधवार को वामन अवतार, श्री राम, श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाई जाएगी। 5 जनवरी गुरुवार को श्री कृष्ण की बाल लीला दही लूट के साथ श्री कृष्ण रासलीला, 6 जनवरी शुक्रवार कंस वध, रुक्मणी विवाह एवं फूलों की होली खेली जाएगी। 7 जनवरी शनिवार को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष के साथ चढ़ोत्तरी कार्यक्रम होगा। कथा के अंतिम दिन 8 जनवरी रविवार को गीता ,हवन ,सतधारा के बाद भागवत महापुराण की शोभायात्रा निकाली जाएगी । कथा की तैयारी में ग्रामवासी जुड़ गए हैं । कथा प्रतिदिन दोपहर 1:00 से संध्या 5:00 तक सांस्कृतिक कला मंच बोरिद में होगा।
