भिलाई 3। भक्त माता कर्मा की 1009 वीं जयंती ग्राम मोरिद में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा एवं भक्त कर्मा माता कर्मा की पूजा अर्चना के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्मल कोसरे, महापौर नगर पालिका निगम भिलाई – चरोदा, अध्यक्षता चंद्रभूषण साहू, अध्यक्ष तहसील साहू संघ भिलाई – चरोदा एवं विशेष अतिथि कामता प्रसाद साहू , पार्षद वार्ड क्र. 39 मोरिद अभिषेक साहू अध्यक्ष स्थानीय साहू समाज मोरीद उपस्थित थे।
कर्मा जयंती के अवसर पर समाज के मेधावी छात्र – छात्राओं और 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो का सम्मान किया गया। साथ ही नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । दोपहर 2 बजे से छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम रंग छत्तीसा राजनांदगांव की शानदार प्रस्तुति हुई।

- March 31, 2025
मोरिंद में मनाया गया भक्त माता कर्मा जयंती, समाज में बुजुर्गों का किया सम्मान
- by Ruchi Verma