भक्त माता कर्मा जयंती का आयोजन ग्राम बठेना में….भक्त माता कर्मा त्याग,तपस्या,प्रेम,भक्ति भाव की प्रतिमूर्ति थी


पाटन। स्थानीय साहू समाज बठेना में गुरुवार को भक्त माता कर्मा की जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज की महिलाओं द्वारा बाजे गाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाल कर की गई। शोभायात्रा के पश्चात समाज की अधिष्ठात्री कर्मा देवी की आरती पूजा की गई।


समारोह को संबोधित करते हुए महासचिव खेमलाल साहू ने कहा भक्त माता कर्मा त्याग,तपस्या,प्रेम,भक्ति भाव की प्रतिमूर्ति थी।संत,महात्मा किसी एक समाज के नहीं होते वे जनकल्याण के लिए तप और तपस्या करते है। माता कर्मा सिर्फ साहू समाज की नहीं वरन सर्व समाज के अराध्य देवी है।झांसी से तेरह सौ किलोमीटर से चल कर भक्त माता कर्मा जगन्नाथपूरी पहुंची थी।उनकी श्रद्धा, विश्वास और भक्ति को देखकर स्वयं भगवान जगन्नाथ दर्शन दिए। समाज में बढ़ रहे अंतर्जातीय विवाह पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा इस बात की चिंता सर्व समाज को करने की आवश्यकता है। इसके लिए सामाजिक जागरूकता की जरूरत है।


परिक्षेत्रीय अध्यक्ष हरिशंकर साहू ने कहा साहू समाज बड़े भाई की भूमिका निभाते हुए सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाला समाज है। उन्होंने 19 एवं 20 अप्रैल को आयोजित कर्मा महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह में शामिल होने का ग्रामीणों को निमंत्रण भी दिया।


कार्यक्रम को मीडिया प्रभारी किशन हिरवानी, उपाध्यक्ष कौशल बनपेला, उषा साहू ने भी संबोधित किया। मौके पर स्थानीय अध्यक्ष रेखराम साहू,अर्जुन साहू, बलराम साहू, सनत साहू, सरपंच उनिका वर्मा,सोसायटी अध्यक्ष सुनील वर्मा,उपसरपंच योगेन्द्र साहू, जनपद सदस्य सीता निषाद,पूर्व सरपंच साधना वर्मा,मनोज साहू, ईश्वरी साहू,लता साहू, ओमप्रकाश साहू,सुजान वर्मा,भूषण साहू,कविता साहू सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।