भानुप्रतापपुर यादव बने सर्व समाज संगठन के अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रांताध्यक्ष, नियुक्ति से कर्मचारियों मे खुशी की लहर



पाटन -सर्व समाज छत्तीसगढ़ की बैठक पिछले दिनों भिलाई के सेक्टर -6 स्थित सतनाम भवन में आयोजित की गई थी, जहां संगठन में शामिल प्रदेश भर के लोग कार्यक्रम में  सम्मिलित हुए, कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई थी, जिस पर ठेका श्रमिकों का सम्मान, बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया, तत्पश्चात विभिन्न पदों पर नियुक्ति लोगों को नियुक्त पत्र वितरित किए गये, इसी सिलसिले में भानुप्रताप यादव को छत्तीसगढ़ के तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष से प्रांताध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया गया है, नियुक्त पश्चात भानुप्रताप यादव ने पर मिलने पर कहा कि वे अधिकारियों व कर्मचारियों के हित पर उचित फैसला लेंगे व उन्हें उनके अधिकार के लिए दिलाने हमेशा तत्पर रहेंगे व पूरी इमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे इस पर सर्व समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष  मेघनाथ यादव, महासचिव लखन लाल उपाध्यक्ष  संतकुमार केसकर, घनश्याम देवांगन अनुरूप साहू, कोषाध्यक्ष जीवन सिन्हा, दुर्ग संभाग अध्यक्ष शेखर साहू, महिला संयोजिका सूमन देवांगन, चंदूलाल मरकाम, शुभ्र कांत ताम्रकार, भागवत सोनी बीपी यादव, गैंदालाल वर्मा,डा.एस के साहू, रमेश साहू, अशोक मढ़रिया, संस्था के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता ने खूशी जताई