खैरागढ़ में भी निकला भारत जोड़ो यात्रा, विधायक यशोदा वर्मा के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता हुवे शामिल

खैरागढ़ | देशवासियों में प्रेम और एक-दूसरे के प्रति भाईचारे को बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 3,500 किलोमीटर लंबी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ बुधवार से शुरू हुई। इस कड़ी में खैरागढ़ विधानसभा में विधायक यशोदा वर्मा के नेतृत्व में ब्लॉक के ढीमरिन कुआं चौक से काँचरी, दिलीपपुर, खजरी होते हुए खमतराई पहुंची। पैदल मार्च में गिरवर जंघेल , विनोद ताम्रकार रामकुमार पटेल संजू सिंह चंदेल अशोक जांगड़े,पोषण कोसरे कामदेव जंघेल हेमंत वैष्णव, शुभम चंद्राकर कमलेश यादव, प्रमोद सिंह ठाकुर, गुलशन तिवारी, लिखन जंघेल, ओम साहू, मोहित रजक, रमेश साहू, दिलीप ओगरे, हबीब खान अमित टंडन, अशोक जंघेल,गोविंद जंघेल, भूषणमणि झा,नारायण चतुर्वेदी, अजय सोलंकी, ऋषि पटेल,धनेश्वरी जंघेल, नेम कल्याणी तोड़े देवेंद्र पाल तोडे,भीखम छाजेड़, आकाशदीप सिंह,चन्द्रचूर्ण मणि सिंह कपिनाथ महोबिया ,संदीप सिरमौर,दयालु वर्मा,नरेंद्र सेन इजराइल खान,ताराचंद बंजारे,निशार खान,चुम्मन वैष्णव,भागवत मरकाम,आदि उपस्थित रहे। सहित अन्य शामिल रहे। पैदल मार्च के समापन में यशोदा वर्मा ने कहा कि देश में सभी जाति एक दूसरे भाई हैं ।देश मे एकता भाईचारे को बचाने कांग्रेस पार्टी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई है। जिसका लोगों को जोड़ना है। पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने कहा कि आजादी के पहले अंग्रेजों के द्वारा फुट डालो और राजनीति करो कि नीति अपनाते थे और आज भाजपा भी देश में फूट डालने का काम कर रही है। जिसके जवाब में कांग्रेस नेतृत्व राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली है। जो 7 सितंबर से 150 दिन तक चलेगी।