भारत माता वाहिनी महिला समूह ने छेड़ी मुहिम…टोनाटार की महिलाओं ने ठाना है गांव को नशा मुक्त बनाना है

अर्जुनी। भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टोनाटार में लंबे समय से देसी विदेशी एवं महुआ शराब की अवैध बिक्री खुलेआम जारी है। गांव में खुलेआम मिल रही शराब के चलते इसके गिरफ्त में आकर गांव के ग्रामीण युवा नशे की लत में अपनी जिंदगी को तबाह करने में तूले हुए हैं। वही उनके घर की आर्थिक स्थिति तेजी से बिगड़ रही है। गांव का माहौल लगातार खराब होते देख व खासकर युवाओं को शराब की लत से बचाने भारत माता वाहिनी की महिलाओं ने कमर कस ली है।

भारत माता वाहिनी के अध्यक्ष मंजू वर्मा सचिव लक्ष्मी वैष्णव कोषाध्यक्ष सरस्वती वर्मा एवं उनके सदस्य सुभद्रा रजक शिवकुमारी ध्रुव रमा ध्रुव मिथिला ध्रुव राधिका ध्रुव जमुना बाई लक्ष्मी वर्मा सहित अन्य कई महिलाएं ने गांव को नशा मुक्त बनाने मुहिम छेड़ दी है। भारत माता वाहिनी के अध्यक्ष मंजू वर्मा ने अपनी समूह की मीटिंग ली। मीटिंग में सभी ने एक मत होकर गांव को नशा मुक्त बनाने का निर्णय लिया।

बैठक के बाद भारत माता वाहिनी के महिलाए ग्राम कोटवार और गांव के प्रबुद्ध नागरिकों के सहयोग से रात में प्रतिदिन गलियों में रैली निकालते हुए लोगों को नशा पान से दूर रहने समझा रही है। महिलाएं तो अपना काम बखूबी निभा रहे हैं किंतु गांव को अशांति फैलाने की नीयत से शराब कोचिया अभी भी गांव में शराब बेच रहे हैं। ऐसे में महिलाओं ने शासन प्रशासन से गांव को नशा मुक्त बनाने की मुहिम में मदद की गुहार लगाई है।
भारत माता वाहिनी के अध्यक्ष मंजू वर्मा सचिव लक्ष्मी वैष्णव एवं अन्य महिलाओं का कहना है कि नशा आज हमारे समाज और गांव के लिए एक बहुत ही गंभीर समस्या बन चुका है इसके कारण बहुत से युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। महिलाओं ने गांव में खुलेआम बिक रही शराब को बंद कराने शासन प्रशासन से मांग की है।