गभरा में मनाई भारत रत्न डॉक्टर अम्बेडकर की जयंती

पाटन । ग्राम गभरा मे भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती एवं मूर्ति लोकार्पण का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से संपन्न किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री उपकार चंद्राकर जी( प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़) ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के संघर्ष और प्रगतिशील विचारों के बारे में बताते हुए सामाजिक असमानता, जातिवाद, अस्पृश्यता को दूर करने एवं शिक्षा के महत्व से ग्राम वासियों को अवगत कराया और सभी को शिक्षित और संगठित रहने का संकल्प दिलवाया इसके अलावा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री प्रणव शर्मा जी (जनपद सदस्य पाटन) ने भी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा जातिवाद छुआछूत जैसी प्रथा को समाप्त करने में बाबा साहब की भूमिका से ग्राम वासियों को अवगत कराया! कार्यक्रम में ग्राम पंचायत करगा गभरा के सरपंच श्री कमलेश ठाकुर , उपसरपंच श्री अंकित आडिल, पूर्व सरपंच श्री रमेश कुर्रे,
पंच श्री सुरेश कुर्रे, पंच श्रीमती मिथिलेश्वरी बंजारे, पंच श्री रविशंकर निषाद, श्री लैनकुमार बंजारे, श्री डोमन चंद्राकर, श्री मोतीलाल बंधे, श्री कृपाराम बंधे, श्री धनीराम कुर्रे ,श्री दीपेश बंजारे, श्री अमरसिंह जोशी, श्री नकुल जोशी, श्री मधु नारंगे एवं आयोजक सतनाम युवा संगठन गभरा के साथी नीतीश कुर्रे, डोकेश्वर् बंजारे, संदीप कुर्रे, जितेंद्र बंधे, चंद्रशेखर कुर्रे, चंद्रशेखर डहरिया, ताराचंद भारती, सतीश चतुर्वेदी, रूपेश कुर्रे, इतवारी टंडन, छत्रपाल गायकवाड, योगेश बंजारे, पुष्पराज गायकवाड एवं ग्राम वासी बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।