भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के खरहट्टा शक्ति केंद्र के बोड़तरा में हुआ बैठक का आयोजन

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के ग्राम खरहट्टा शक्ति केंद्र के ग्राम बोड़तरा में शनिवार को बैठक आयोजित किया गया, जिसमें पंडरिया मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू ,प्रभारी अरविंद तिवारी व् सह प्रभारी हिमांशु जैन ने बैठक लिया। कार्यकर्ता विस्तार हेतु भारतीय जनता पार्टी के उद्देश्य को लेकर के बैठक लिया गया। जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार की नाकामी को गिनाया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता ₹2500 रु माह देने की बात कही थी,युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी,राशन कार्ड बनना बंद हो गया है। जो गरीब हैं उनका राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है। प्रधानमंत्री आवास के मुद्दों व बोनस के मुद्दों को लेकर सरकार की आलोचना की। उन्होंने शक्कर कारखाना में गन्ना के बोनस, शुगर कारखाना में शेयर धारकों को 50 किलो शक्कर भी नहीं दिने पर भी सरकार की कमियां बताई।उन्होंने कहा कि सरकार सभी काम को करने में नाकाम साबित हुई है। आने वाले चुनाव में हम सब युवा साथी मिलकर सरकार को उखाड़ फेंकने का काम भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को करना है।सभी युवाओं को अधिक से अधिक युवा जोड़ करके भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने तथा सभी बड़े बुजुर्गों को भी इस बात से अवगत कराने की बात कही।इस दौरान मंडल महामंत्री झयकुमार चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष नरेंद्र निर्मलकर,संदीप चंद्रवंशी,संजय निर्मालकर,कपिल चंद्रवंशी,रामफल यादव,सौरभ चंद्राकर,युगल चंद्राकर, अमन पांडे,गंगू यादव, जलेश यादव,गगन चंद्राकर,किशन चंद्रवशी,राकेश चंद्रवंशी,संदीप चंद्रवंशी,अक्षय चंद्राकर,वीरेंद्र निर्मलकर,श्रीपाल साहू,चूड़ामणि साहू,संजय चंद्राकर, सजनु महोबिया, नरेश महोबिया,घनानंद चंद्राकर,चंद्रपाल साहू, अनिल साहू,राकेश निषाद,रमेश निषाद व् अधिक युवा साथी उपस्थित थे।