राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के ग्राम रमतला शक्ति केंद्र में रविवार को बैठक आयोजित किया गया। जिसमें अधिक से अधिक युवा भारतीय जनता युवा मोर्चा में जुड़ने के लिए काम करने के लिए एकत्र हुए।भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री भैया विक्की अग्रवाल व मनमोहन साहू मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू बैठक प्रभारी के रूप में उपस्थित थे। जिसमें स्वागत भाषण नरोत्तम साहू के द्वारा दिया गया।जिला महामंत्री विक्की अग्रवाल द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि हम सबको एक होकर भारतीय जनता पार्टी को इस बार छत्तीसगढ़ में सरकार लाने के लिए अहम भूमिका निभाना पड़ेगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के नाकामी को भी गिनाया ।उन्होंने बताया कि सरकार ने बेरोजगारी भत्ता ₹2500 रुपए माह देने की बात कही थी, जो कि अभी तक हम युवाओं को नहीं दिया जा रहा है। साथ ही इन लोगों के द्वारा नौकरी व रोजगार के लिए कुछ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने पिछले ही कुछ समय में एक पत्र पेपर के माध्यम से कहा है कि 500000 नौकरी अभी तक हमने दी है। यह सरकार कागज के पन्नों पर काम करने वाली सरकार है।इस सरकार को हम आने वाले चुनाव में उखाड़ फेकेंगे।युवाओं को हम कैसे जोड़े,किस पर काम करें,इस पर ध्यान देने की जरूरत है।सभी मिलकर के गांव-गांव,घर-घर भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करेंगे।इस दौर्क़न भुनेश्वर साहू, जगमोहन साहू, उमेश साहू, बीरू यादव, बेदराम साहू, गिरधर साहू, जेठूराम निर्मलकर, रामभारोश साहू, गौकरण साहू जेठू निषादमोहन लाल साहू, दुर्गेश साहू, संदीप साहू, राजेश निर्मलकर, समीर शर्मा, विजय साहू, भूपेन्द्र साहू, बलदाऊ साहू, पुनिराम साहू, विनोद यादव, शिवकुमार साहू, विनोद यादव, मनीष साहू, ओमप्रकाश साहू, पंकज यादव, सुनील, पवन पुष्पराज साहू, गिरधर साहू, पीताम्बर साहू, व् अधिक संख्या में यूवा कार्यर्कर्ता उपस्थित थे।
