पाटन। ग्राम तर्रा निवासी भारती यदु एक बार फिर ठेठवार यादव समाज पाटन राज के अध्यक्ष नियुक्त हुई है। शनिवार को समाज के पाटन स्थित भवन में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में यह नियुक्ति की गई।
बता दे कि महिला प्रकोष्ठ के अन्य पदाधिकारी भी पूर्ववत ही रहेगा। इस नियुक्ति पर समाज के लोगो ने सभी नए पदाधिकारियों को बधाई दी हैं।

- May 18, 2025
तर्रा की भारती यदु पुनः बनी ठेठवार यादव समाज महिला प्रकोष्ठ के पाटन राज अध्यक्ष, बैठक में सर्वसम्मति से हुई नियुक्ति
- by Balram Yadu