मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव । भारतीय जनता पार्टी किसानो की सरकार है जो हमेशा किसान हित मे ही कार्य करती है काग्रेस सरकार किसान सरकार का सिर्फ चोला ओढे हुए है इसलिये छत्तीसगढ मे सरकार बनते ही किसानो को रवि फसल के लिये पानी भी देना बंद कर दिया प्रेमलता नागवंशी भाजपा नेत्री जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी नागवंशी ने बताया की जब तक छत्तीसगढ मे भाजपा की सरकार रही किसानो की आय दो गुणा थी जहा किसान खरीब की फसल लगाकर फिर से गर्मी के दिनो मे रवि फसल से अपनी आय का श्रोत बढा रहे थे जहा किसानो के पास अपनी खुद की कमाई की राशि इतनी रहती थी की किसान अपनी जरूरतो का समान अराम से पूरा कर लेते थे और जब से छत्तीसगढ मे काग्रेस की सरकार आयी तब से काग्रेस अपने आप को किसानो की सरकार कह कर वाहवाही लूट रही जबकी हकीकत कुछ और ही है कोराना काल के चलते किसानो की स्थिती दयनीय हो।गई जह सरकार सिर्फ मरहम लगाती रही अगर हकीकत मे किसान हितैसी सरकार होती तो आज किसानो को सोन्ढूर डैम से पानी देती और किसान डबल फसल लगाकर अपनी आय बढाते ईससे किसान आत्म निर्भर बनती मगर यहा तो नहर निर्माण के नाम पर किसानो से छलावा कर रहे सरकार के चार पूर्ण हो गये मगर किसानो के चेहरे पर चार चाद नही लगा अब पाचवे वर्ष मे भी किसानो ने सोन्ढूर डैम से पानी की आश ही छोड दी जबकी आज भी किसानो को उम्मीद थी की सरकार अपने आखरी वर्ष मे रवि फसल के लिये सोन्ढूर डैम से पानी देगी फसल के लिये लेकिन अब तक किसी प्रकार का आश्वसन नही मिलने से किसानो मे मायूसी है।
