भाविक की सुयश , बी.काम फाइनल में 74.2 प्रतिशत लेकर हुए उत्तीर्ण

,

मेरा लक्ष्य सी ए बनना _ भाविका साहू

रानीतराई – एम जे कालेज की छात्रा कुमारी भाविका साहू ने सी.ए.बी.काम फाइनल में 74.23 % अंको से उत्तीर्ण कर महाविद्यालय में अच्छा स्थान प्राप्त कर अपने कालेज व माता पिता परिवार सहित अंचल का नाम रोशन किया है कुमारी भाविका साहू रानीतराई निवासी समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार धनराज साहू की छोटी सुपुत्री व पूर्व सरपंच करुणाराज साहू की बेटी है । सफलता पर महाविद्यालय प्राचार्य , शिक्षक व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमति रमशिला साहू जी , पूर्व विधायक श्री डा दयाराम साहू , पालक गण धनराज साहू ,,श्रीमति करुणाराज साहू, कुमारी नेशिता साहू , श्रीमति उमादेवी साहू,श्रीमति भगवती जितेंद्र साहू , श्रीमति नारायणी उमाशंकर साहू ,श्रीमति सुचित्रा नरेंद्र तेली ,श्रीमति चन्द्रिका सुनील साहू ,श्रीमति सतरूपा गजपाल, निखिल गजपाल, श्रीमति द्रोपती साहू डायालाल साहू, श्रीमति सरस्वती तिक्षण साहू, रानीतराई सरपंच निर्मल जैन, महेंद्र साहू, भेदप्रकाश वर्मा, यशवंत साव , देवेंद्र पटेल , किशन हिरवानी ,संदीप मिश्रा , गंगादीन साहू , पूर्णेंद्र सिन्हा , मनीष चंद्राकर ,टिकेंद्र वर्मा ,किशोर साहू ,बलराम यादव , सतीश पारख,लेखराम सोनवानी , दिलीप कुर्रे ,पूर्व जनपद सदस्य अशोक शर्मा, श्रीमति मंजू लता हरीश साहू , श्रीमती डाली सुरेश साहू , श्रीमति रेणुका ललित साहू ,श्रीमति खुशबू शैलेश साहू , श्रीमति रुचि हिमांशु साहू , सूर्या साहू , निखिल गजपाल ,सृष्टि साहू , पलक साहू , आन्या साहू ,हरषु साहू ,सानू साहू,दिनेश साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन, खेमलाल साहू महासचिव तहसील साहू संघ पाटन, पूर्णानंद साहू ,हुनेंद्र साहू , जितेंद्र धुरंधर ,शीतल देवांगन ,प्रशांत तिवारी,कामता ठाकुर,जुगन विश्वकर्मा, छबि विश्वकर्मा , सभी ने बधाई के साथ साथ
उज्जवल भविष्य की कामना किये है।
कुमारी भाविका साहू ने बताया कि सी ए की तैयारी के साथ बी कॉम परीक्षा की अच्छा तैयारी था और अच्छे अंक आना भी था लेकिन जो अंक मिले है उनसे संतुष्ट हूं मेरी सी ए की तैयारी चल रही है खूब मेहनत कर आगे अपने लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करूंगी ,मेरे सभी अध्यापकों का बहुत बहुत धन्यवाद आभार प्रकट करना चाहती हूं इस उत्तम व अच्छी परीक्षा परिणाम के लिए ।