भव्या ग्रुप ने पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ किया गया पौधरोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । पर्यावरण संरक्षण समिति पंडरिया के साथ मंगलवार को महाशिवरात्रि के अवसर नगर के भव्या महिला ग्रुप द्वारा कुकदूर रोड स्थित वन विभाग परिसर में कोनाकार्पस का एक पौधा रोपित किया गया।उन्होंने पौधा रोपित कर सुरक्षा का संकल्प लिया,साथ ही सभी लोगों से पौधारोपण करने व पर्यावरण संरक्षण की अपील की है।भव्या महिला ग्रुप द्वारा पूर्व में भी समिति के साथ पौधारोपण किया गया है।इसके साथ ही वनांचल में कपड़ा वितरण सहित अन्य सामाजिक कार्य किये जाते हैं।पौधारोपण के दौरान समिति के मोहन सिंह राजपूत,अनुराग ठाकुर,चन्द्रप्रकाश राजपूत,मोहन सिंह(राजू),मुकेश कौशिक,गोविंद रजक,राजू श्रीवास्तव,हमीद खान,रवि श्रीवास्तव,अखिल श्रीवास्तव,रामकिशोर बैस,शंकर चंद्रवंशी ,प्रफुल्ल बिसेन व भव्या ग्रुप के शैल बिसेन, योगेश्वरी राजपूत, अर्चना सिंह ,प्रज्ञा बैस, उर्वशी चंद्रवंशी ,निधि श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव ,यशोदा सोनी, कुसुम साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।