भेंट-मुलाकात: CM बघेल आज रायपुर को देंगे 117 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, पांच सड़कें भी होंगी चकाचक

रायपुर।सीएम भूपेश बघेल आज रायपुर शहरवासियों को 117 करोड़ 61 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान 50 करोड़ की लागत से रायपुर में बन रही 5 सड़कों के सौंदर्यीकरण, 10 करोड़ की लागत से कलेक्टोरेट मल्टीलेवल पार्किंग के पांचवें माले पर 500 सीटर बीपीओ सेंटर की आधारशिला रखेंगे। वहीं कई विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे। पंडरी ऑक्सीजोन में स्थापित दिवंगत नंदकुमार पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।  शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सीएम भूपेश 84 नए सफाई वाहनों की सौगात देंगे। 

इस दौरान मुख्यमंत्री 10 करोड़ 12 लाख रूपए की लागत के इन छोटे-बड़े वाहनों का लोकार्पण करेंगे। इन वाहनों के नगर निगम के सफाई बेड़े में शामिल हो जाने से निगम क्षेत्र में कचरा और अन्य दूसरे अपशिष्टों को इकट्ठा करने, उनका परिवहन करने और उनका निष्पादन करने में बड़ी सहुलियत मिलेगी। मुख्यमंत्री बघेल कल 30 हाइड्रोलिक टिपर, 20 मिनी टिपर, 07 यूटिलिटी विकल्प, 05 वैक्यूम सक्शन मशीन, 01 चैन माउंटेड डिगर, 10 तीन क्यूबिक मीटर के हाइड्रोलिक टिपर, 03  मिनी पोकलेन, 01 टैक्टर संचालित वाटर कैनन सिस्टम, 06 कैंफर और 01 बोलेरो वाहन नगर निगम रायपुर को सौंपेंगे।

5 सड़कों का होगा सौंदर्यीकरण
मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ही शहर की 5 सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्यों का भी शुभारंभ करेंगे। लगभग 40 करोड़ रूपए की लागत से यह काम होगा। मुख्यमंत्री जी.ई रोड, वीआईपी रोड, बलौदाबाजार रोड, स्टेशन रोड और पचपेड़ी नाका रोड के सौंदर्यीकरण कार्यों की शुरूआत करेंगे। इसके साथ ही इन सड़कों से जुड़ने वाली छोटी संपर्क सड़कों का भी सौंदर्यीकरण होगा

मल्टीलेवल पार्किंग में शुरू होगा बीपीओ सेंटर, सीएम करेंगे उद्धाटन
मुख्यमंत्री  रायपुर शहर में 500 सीटर बीपीओ सेंटर स्थापित करने के लिए भूमिपूजन करेंगे। लगभग 10 करोड़ रूपए की लागत से यह बीपीओ सेंटर कलेक्टोरेट के सामने मल्टीलेवल पार्किंग के पाचवें तल पर शुरू होगा। मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप इस बी.पी.ओ. सेंटर की स्थापना रायपुर के युवाओं को उन्नत व आधुनिक सुविधाओं के जरिए आत्मनिर्भरता प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है। इस बी.पी.ओ. के जरिए कॉल सेंटर कस्टमर सपोर्ट, सेल्स एंड मार्केटिंग, डाटा एंट्री, टेक्निकल सपोर्ट, चौट सपोर्ट, बैंक एंड फ्रंट ऑफिस वर्क, सोशल मीडिया हैण्डलिंग, डाटा एनालिसिस जैसे आउटसोर्सिंग व्यवसाय  से युवा जुड़ सकेंगे।

पंडरी ऑक्सीजोन में शहीद नंदकुमार पटेल की प्रतिमा का होगा अनावरण 
वहीं सीएम शाम को पंडरी ऑक्सीजोन में स्थापित शहीद नंदकुमार पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा ऑक्सीजोन के समीप पंडरी में शहीद नंदकुमार पटेल की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है। पंचधातु से निर्मित 400 कि.ग्रा. वजन इस प्रतिमा की ऊंचाई 9 फीट है। इस प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए आकर्षक रोशनी व्यवस्था के अलावा मिनी उद्यान भी तैयार किया गया है। बैठक व्यवस्था के साथ ही रेड सैण्ड स्टोन से इस स्थल को खूबसूरती दी गई है। इस कार्य की कुल लागत 80 लाख रूपए है।