भेंट मुलाकात पुरई : मुख्यमंत्री ने कहा कि शासकीय योजनाओं से सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है,रिसामा की उर्वशी चंद्राकार ने कहा कि 20 हजार रुपए की ऋण माफी हुई,देखिये वीडियो

पाटन।भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हम राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को उनकी उपज का अच्छा दाम दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने अपनी बात कृषि हित योजनाओं से शुरू करते हुए कहा कि बालोद से मांग आई कि दीवाली से पूर्व खाते में पैसे आये, इसलिए हमने 17 अक्टूबर को पैसे ट्रांसफर किये।

रिसामा की उर्वशी चंद्राकार ने कहा कि 20 हजार रुपए की ऋण माफी हुई,आधे एकड़ खेत थी।

इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली हितग्राही महिला है, यह सबसे अच्छी बात है कि आज बात की शुरुआत महिला हितग्राही से हुई।

भेंट मुकालात पुरई