भिलाई ब्रेकिंग : पत्नि और तीन बेटियों पर किया तलवार से जानलेवा हमला,बड़ी बेटी की मौत..आरोपी गिरफ्तार

भिलाई।ख़ुर्शीपर थाना क्षेत्र के अंर्तगत एक पिता द्वार अपनी तीनो बेटियों और पत्नि पर तलवार से जानलेवा हमला किया गया। हमले में एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई बाकी तीनो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि ख़ुर्शीपार थाना क्षेत्र के श्रमिक बस्ती निवासी अमरदेव राय ने तलवार से अपनी तीनो बेटियों और पत्नि पर हमला कर दिया,मौके पर ही बड़ी बेटी ( 20 वर्षीय) की मौत हो गई,दोनो बेटियों और आरोपी की पत्नि को गंभीर हालात में अस्पताल ले जाया गया ।आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर बड़ी बहस हुई जिससे गुस्से एवम आवेश में आकर लाठियों और तलवार से हमला कर दिया।