दुर्ग।दुर्ग के इंडियन आर्मी व नेवी में सेवा दे चुके जवानों ने युवाओं के रक्षा सेवाओं में चयन तक का सफ़र आसान बनाने के लिए“भिलाई डिफेंस एकेडमी” की स्थापना की है।

एक्स इंडीयन आर्मी पर्सनल देवेंद्र सर और उनकी टीम ने इंडियन आर्मी मे अपनी सेवाएँ देने के बाद कई संस्थाओं के साथ मिलकर युवाओं को फ़िज़िकल फ़िटनेस की सफल ट्रेनिंग भी दे चुके हैं। भिलाई डिफेंस एकेडमी कि स्थापना का उद्देश्य युवाओं को देश की रक्षा सेवा में भर्ती कराने हेतु उनका आवश्यक मार्गदर्शन करना है।इसके लिए आगामी 15 मार्च से नए बैच की शुरुआत सेक्टर-7 सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास रावण मैदान में होने जा रहा है।
रक्षा सेवाओं में भर्ती होने की इच्छुक युवाओं के अलावा बच्चों और युवाओं के लिए फ़िज़िकल फ़िटनेस कि क्लासेस भी भिलाई डिफेंस एकेडमी द्वारा चलाई जा रही है।