भिलाई।रेफ़रल मार्केटिंग के माध्यम से व्यापारियों के बिजनेस को बढ़ाने वाली भिलाई की अग्रणी संस्था बी एन आई बेंचमार्क के नए हेड टेबल का गठन किया गया। मनोज श्रीश्रीमल संचालक सहेली अलंकरण को अध्यक्ष , मयंक जैन संचालक भाभी साड़ी को उपाध्यक्ष और अमित घोष संचालक ए के टेलर्स को सचिव चुना गया।

बेंचमार्क चैप्टर प्रत्येक मंगलवार को सुबह 7:30 बजे बिजनेस नेटवर्किंग मीटिंग करती है, संस्था के सपोर्ट डायरेक्टर कंसल्टेंट सुरेंद्र पटनायक ने बताया कि चैप्टर का मुख्य उद्देश्य साथ मे जुड़े हुए व्यापारियों के बिजनेस को रेफ़रल के माध्यम से बढ़ाना है।
