रायपुर।ऑल इंडिया टेनिस एसो के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट सीएस-3 अंडर-14 गर्ल्स एवम बॉयज का आयोजन दिनाँक 8 से 10 नवम्बर 2024 तक यूनियन क्लब रायपुर एवम छग क्लब रायपुर में किया गया।
प्रतियोगिता का फाईनल रविवार को खेला गया जिसमें भिलाई टेनिस काम्प्लेक्स की खिलाड़ी वान्या पुंढीर (भिलाई) ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाईनल में अपनी जगह बनाई जहां उनका मुकाबला एयाना कपूर से हुआ जिसमे एयाना कपूर ने वान्या पुंढीर को 6-1, 6-2 से शिकस्त देकर फाइनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया और वान्या पुंढीर को उपविजेता के खिताब से ही संतोष करना पड़ा।

वान्या पुंढीर बीएसपी टेनिस क्लब में अपने कोच राजेश पाटिल से नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करती है कोच राजेश पाटिल एवं दुर्ग जिला टेनिस संघ ने वान्या की इस उपलब्धि पर हर्ष जाहिर किया है।