भोजराम्, ओमकार, संजना ने किया राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे प्रतिनिधित्व

पाटन। खेल के छेत्र मे अलग हि पहचान बना चुके ग्राम झीट जहाँ राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडियों की संख्या मे इजाफा हो रही है। हाल हि ओडिशा (पूरी) मे आयोजित 57वी सीनियर राष्ट्रीय खो खो प्रतियोगिता 30 मार्च से 4 अप्रेल तक आयोजित हुआ जिसमे झीट के तीन खिलाडी ओमकार कौशिक, भोजराम साहू, संजना साहू ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया साथ हि उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ खो खो टीम को अच्छे पायदान पर पहुचाने मे अपनी अहम भूमिका निभाई । राष्ट्रीय स्तर प्रतिनिधित्व करने पर एडवेंचर खो खो क्लब के पदाधिकारी, सदस्य, सरपंच सहित समस्त ग्रामवासीयो ने बधाई एवम् शुभकामनाएं दी है।