बालोद । अर्जुन्दा शाखा के कोड़ेवा समिति मे आज किसान कुटीर भवन का भूमि पूजन हुआ कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधायक एवं संसदीय सचिव छ. ग. शासन कुंवर सिंह निषाद जी थे अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने किया ! कार्यक्रम की शुरुआत विधि विधान से भूमि पूजन से हुआ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए निषाद जी ने शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने किसानो से अपील की उन्होंने कहा की शासन की समस्त योजनाए गरीब किसान एवं मजदूर है कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजेंद्र साहू ने कहा की शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी किसानो को समृद्ध बनाने के लिए है एवं जनभागीदारी से सफल हो रहा है सरकार की योजनाओं से किसानो की समृद्धि बढ़ी है इसलिए जि. सह. के. बैंक के शाखाओ की मांग बढ़ी है ! उन्होंने कहा कि पूरे देश मे धान का सबसे ज्यादा मूल्य छ. ग. मे दिया जा रहा है राज्य मे जैविक खेती को बढ़ावा देने के उदेश्य से गोधन न्याय योजना द्वारा वर्मी खाद को बढ़ावा दिया जा रहा है कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे भोलाराम देशमुख अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बालोद नागेश देवांगन सदस्य क़ृषि उपज मंडी संतुराम पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोहित साहू जनपद सदस्य एवं सभापति सहकारिता विभाग कालिन्द्री बाई ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत कोड़ेवा सेवा राम पिपरिया वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता रेवाराम सिन्हा प्राधिकृत अधिकारी सेवा सह. समिति मर्या. कुरदी उमाशंकर साहू प्राधिकृत अधिकारी समिति कोडगाव उपस्थित थे

- November 27, 2022