पंडरिया।नगर पंचायत पंडरिया के वार्ड क्रमांक 15 में सर्व समाज सामुदायिक भवन का भूमि पूजन नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद गणो एवं सांसद प्रतिनिधि -विधायक प्रतिनिधि के साथ वार्ड वासीयो की उपस्थिति में शनिवार को सम्पन्न हुआ। नगर पंचायत पंडरिया के वार्ड क्रमांक 15 में सर्व समाज सामुदायिक भवन लागत राशि 19.50 लाख का भूमि पूजन नगर पंचायत अध्यक्ष राजीन गायकवाड़ द्वारा किया गया ।

भूमिपूजन समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व जनपद सादस्य आनन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि आज गौरवशाली दिन है कि हम पंडरिया नगर के सभी समाज के लिए दूसरा सर्व सुविधा युक्त सर्व समाज सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण नगर पंचायत में वर्तमान मे सिर्फ एक सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 7 पर है जिसमे पूरे शहर का सामाजिक,परिवारिक एवं सार्वजनिक कार्यक्रम होता है।अब दूसरा सर्व समाज सामुदायिक भवन बन जाने पर सर्व समाज को सामाजिक-परिवारिक कार्यक्रम सम्पन्न कराने में सुविधा मिलेगी।आनन्द सिंह ने कहा कि नगर का यह क्षेत्र बसाहट की दृष्टिकोण से सबसे पुरानी जगह है, जहां विकास कार्य न हो ये कहना मेरे हिसाब से अनुचित है। क्योंकि इस भवन की मांग वार्डवासियों की बहुत पुरानी मांग है।जिसे वार्ड पार्षद पदमनी संजू तिवारी ने मूर्तरूप दिया है तथा पूरे नगर में सबसे ज्यादा विकास कार्य वार्ड पार्षद के दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण वार्ड 15 में हुआ है। आनन्द सिंह ने कहा कि बेजुबान सेवा समिति द्वारा यहां स्थित जीर्ण-शीर्ण शासकीय भवन में बेज़ुबांन जीवो की सेवा का कार्य चल रहा था।उक्त शासकीय भवन को नया सर्व समाज सामुदायिक भवन निर्माण के लिए डिस्मेंटल किया गया है।

बेजुबान सेवा समिति को बेजुबान जीवो की सेवा के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष राजीन गायकवाड़ द्वारा सभी पार्षदों की सहमती पर नगर पंचायत का लगभग 2 एकड़ में निर्मित कांजी हाउस दिया जा रहा है।जिसमे चारो तरफ सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल , पानी के लिए बोर एवं टँकी तथा दवा एवं उपचार के लिए कक्ष है तथा उक्त स्थल पर पहुँचने के लिए सड़क का सुगम रास्ता है।ऐसे स्थान पर बेजुबान जीवों की सेवा व देखभाल बहुत अच्छी होगी । सभा को सम्बोधित करते हुए नवल किशोर पांडेय सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि यह स्थान हमेशा से परिवर्तनशील रहा है, जहा प्रारम्भ में पाठशाला संचालित रहा।फिर नगर पंचायत द्वारा जिम स्थापित किया गया।कुछ भाग पर बेजुबान सेवा समिति बेजुबान जीवो की सेवा करते रहे।उन्होंने कहा कि परिवर्तनशील स्थल पर अब सर्व समाज सामुदायिक भवन का निर्माण होने जा रहा है जिसकी आवश्यकता सिर्फ वार्ड 15 को ही नही अपितु पूरे शहर को है। नवल किशोर पांडेय ने कहा कि सर्व समाज सामुदायिक भवन निर्माण हो जाने पर नगर के सभी समाज इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे ।

नवल किशोर पांडेय ने कहा कि बेजुबान सेवा समिति को एक बेज़ुबांनो की सेवा के लिए स्थल मिल जाए ऐसा प्रयास हम सब को मिलकर करना है। इस अवसर पर मनीष शर्मा जिलाध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब ने कहा कि यहा पर निर्मित हो रहे सर्व समाज सामुदायिक भवन की मांग आज का नही बल्कि 20 वर्ष से अधिक पुरानी मांग है,जिसकी पूर्ति वार्ड पार्षद पदमनी संजू तिवारी द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से स्वीकृति प्राप्त कर कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि पंडरिया नगर से शहरीकरण की ओर है।बढ़ती आबादी के बीच यह सामुदायिक भवन केवल वार्ड 15 के लिए नही बल्कि इस जगह से लगे वार्ड 3 ,वार्ड 4, एवं वार्ड 6 के लिए बहुउपयोगी साबित होगा। भूमिपूजन कार्यक्रम को पार्षद एवं जिला कांग्रेस महामंत्री घनश्याम साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज बहुत सुखद दिन है जब हम पूरे शहर के लिए एक मजबूत और जनहितकारी कार्य सर्व समाज सामुदायिक भवन का भूमिपूजन कर रहे है। उन्होंने कहा कि एक सही जनप्रतिनिधि का कार्य है कि अपने निर्वाचन क्षेत्र में जनता के मांग अनरूप विकास कार्य कराए । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रकट संजू तिवारी ने किया । इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गुरुदत्त शर्मा , शिव गायकवाड़ अध्यक्ष प्रतिनिधि , पदमनी संजू तिवारी पार्षद ,शारदा सोनवानी ब्लाक अध्यक्ष महिला कांग्रेस ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष खोवराम भास्कर, चन्द्रभान टण्डन पार्षद, लक्ष्मण राय पार्षद,शंकर राव पार्षद,श्यामू धुलिया पार्षद,चन्दन मानिकपुरी,शैलेन्द्र गुप्ता एल्डरमैन,सूरज शरण चन्द्रसेन पूर्व एल्डरमैन, लालजी चन्द्राकर सीएमओ ,तेजस्वनी जिरापुरे उप अभियंता, अमित सोनी ,राजकुमार शर्मा उपरोहित,कुंजबिहारी श्रीवास्तव, राजेन्द्र यादव, बिहारी देवांगन, मनी देवांगन,,दिलीप शाण्डिल्य,गोगो,चन्द्रसेन शाण्डिल्य ,अमित हलवाई,सल्लू शाण्डिल्य, राजू बर्मन के साथ बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।