ओएसडी आशीष वर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु घासीदास जी का आशीर्वाद मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ वासियों को हमेशा मिलता रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार विकास के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है।
जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने खोला एवं बासीन गांव में माननीय मुख्यमंत्री जी का विशेष लगाव हमेशा रहा है।आज हम सब को इस गांव में बाबा जैत खाम का भूमिपूजन के साथ सामुदायिक भवन का लोकार्पण,दोनों ग्रामों में पानी टंकी निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तार भूमिपूजन किए है जिसके लिए मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हैं।
स्वागत भाषण सरपंच रेवती साहू एवं आभार नरेंद्र नवरंगे पूर्व सरपंच ने किया।
इस अवसर पर विष्णु डहरे,देवकी साहू सरपंच अरमरी,प्रेम साहू,रेवा साहू,नोमेश चंद्राकर,चतुर साहू, खुमान जांगड़े उपसरपंच,ओमप्रकाश देशलहरे,मुरली डहरे,प्रेमप्रकाश पांडे,ऋषभ चंद्राकर,पोषण साहू,नागेश्वर बारले,प्यारे टंडन, सोनसाय साहू,ओमप्रकाश साहू,रवि ठाकुर,शिवदयाल कोसरे पंच, सतनामी समाज के पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।