ग्राम पंचायत गोरकापार में भूमिपूजन का कार्य सम्पन्न हुआ
गांव का विकास सबका विकास– सरपंच रामेश्वरी तुलेश्वर संजू चन्द्राकर



अंडा।  ग्राम पंचायत गोरकापार के उपस्वाथ्य केंद्र में छाया सेड की स्वीकृति जिला खनिज न्यास निधि हुई है जिसका भूमिपूजन का कार्य सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि जनपद पंचायत गुंडरदेही के अध्यक्ष पुरुषोत्तम चंद्राकर , जिला पंचायत सदस्य  कांति सोनेश्वरी, जनपद सदस्य  गुलशन साहू,  संध्या मनोज खरे,श्रीमती हेमलता देशलहरे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष  ठाकुर राम चंद्राकर जी, मंडल अध्यक्ष ओटेबंद  कुलदीप साहू, सरपंच श्रीमती रामेश्वरी चंद्राकर, पूर्व सांसद प्रतिनिधि थान सिंग मंडावी ,मंडल महामंत्री हेमंत साहू, मंडल महामंत्री तुलेश्वर चंद्राकर, सरपंच पांगरी प्रमोद पटेल ,उपसरपंच टोमन लाल चंद्राकर, ढालसिंग साहू, मनोज खरे, रविन्द्र देशलहरे सी एच ओ साहू मैडम सहित  ग्रामीण जन उपस्थित रहे।कहा कि भाजपा सरकार के सभी योजनाओं का लाभ अपने क्षेत्र में सबको मिलेगा, भाजपा सरकार जैसे कि अभी प्रति माह महतारी वंदना योजना में जिसका नाम छुटा होगा,तो उसका नाम जोड़ा जायेगा । क्षेत्र में विकास कार्य सबके लिए होगा। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास होगा।  सरपंच रामेश्वरी तुलेश्वर संजू चन्द्राकार ने कहा कि भाजपा सरकार के सभी योजनाओं का लाभ अपने गांव में सबको मिलेगा, भाजपा सरकार जैसे कि अभी प्रति माह महतारी वंदना योजना में जिसका नाम छुटा होगा,तो उसका नाम जोड़ा जायेगा । गांव का  विकास कार्य सबके लिए होगा। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास होगा।