नगर पालिका पंडरिया के वार्ड 15 में नया नाली निर्माण का हुआ भूमिपूजन


पंडरिया । नगर पालिका पंडरिया के वार्ड क्रमांक 15 में नाली निर्माण के लिए वार्ड के वरिष्ठ नागरिक मनीराम देवांगन ने पार्षद पदमनी संजू तिवारी की उपस्थिति में भूमिपूजन किया।
नगर पालिका परिषद पंडरिया के वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद पदमनी संजू तिवारी ने वार्ड क्रमांक 15 में विकास कार्य का एक नया पायदान जोड़ा।


वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद पदमनी संजू तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि यहा पर नाली निर्माण जनता की बहु प्रतीक्षित मांग थी,जिसका आज भूमिपूजन हमारे वरिष्ठ मार्गदर्शक मनीराम देवांगन जी कर रहे है। जिसके लिए वार्ड के समस्त निवासियों को मैं बधाई देती हूं । पार्षद पदमनी संजू तिवारी ने आगे कहा कि यहा पर मुकुट सोनी के घर से मदन सोनी के घर तक तथा मदन सोनी के घर से पुलिया तक कुल 54 मीटर की नया नाली का निर्माण 1 लाख 50 हजार रुपये लागत से 14 वे- 15 वे वित्त राशि अंतर्गत होगा।


नाली निर्माण के भूमिपूजन अवसर पर वार्ड पार्षद पदमनी संजू तिवारी वरिष्ठ नागरिक मनीराम देवांगन , धर्मेंद्र सोनी , राजकुमार देवांगन ,राही देवांगन , कुंती देवांगन के साथ वार्डवासी उपस्थित रहे।