छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग द्वारा रुदा एनीकट एवं अन्य कार्यों (लगभग 13 करोड़ राशि) का भूमिपूजन हुआ संम्पन्न, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू हुए शामिल

एनीकट बनने से आसपास 10 ग्रामों के किसानों को मिलेगा लाभ

दुर्गग्रामीण । छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग रुदा एनीकट एवं अन्य कार्यो का भूमिपूजन संम्पन्न हुआ । इस योजना का नाम शिवनाथ नदी पर गें रुदा के समीप रुदा एनीकट कम काजवे का निर्माण अनुबंध राशि 736.23 लाख रुपये है,भेड़सड़ नाला जलाशय का जीर्णोद्धार एवं लायनिग कार्य 147.47 लाख,ग्राम खाड़ा में उचित मुल्य दुकान , ग्राम बोरई में व्यपवर्तन का जीर्णोद्धार एवं लाइनिंग कार्य लागत राशि 138.0 7 लाख रुपये। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के गृहमंत्री व क्षेत्रीय विधयाक ताम्रध्वज साहू थे। प्रमुख रूप से माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेंद्र यादव,जिला पंचायत कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़ ,पूर्व जनपद अध्यक्ष मोहन हरमुख,जनपद सदस्य सहेली बाई देशमुख,जनपद सदस्य रूपेश देशमुख, जनपद सभापति टिकेश्वरी लाल देशमुख,सरपँच गण हुल्ली बाई साहू,मुक्ति सुधाकर,आशा देशमुख, घसिया देशमुख, सुरेश साहू,पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष रिवेंद्र यादव,सागर देशमुख उपस्थित रहे।

एनीकट बनने से आसपास 10 ग्रामों के किसानों को मिलेगा लाभ-

स्वागत भाषण सरपँच प्रतिनिधि नंदकुमार साहू ने दी। इस अवसर मुख्यआतिथि साहू ने कहा कि एनीकट का भूमिपूजन हुआ है। पूरे नदी नालों में निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इससे जलस्तर बना रहेगा। आने वाले समय में किसानों के लिए भी सिंचाई के लिए सबसे उपयुक्त साधन बन सके।आज लगभग 13 करोड़ से ज्यादा कार्यो का भूमिपूजन हुआ है। क्षेत्र में व्यवस्तिथ विकास हो आम लोगो का आवागमन की सुविधा हो जिसके लिये क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहा है। किसानों को सुविधाएं के लिये बेहतर प्रयास किया जा रहा है।सभी अतिथियों को विभाग की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। इस मौके पर अधीक्षक अभियंता समीर जार्ज,कार्यपालन अभियंता सुरेश पांडेय, एल के कोरी, उपअभियंता डी एन शुक्ला, उपअभियंता आर के सोनी,दीप्ति देवांगन, गोपी शर्मा, अरुण बघेल,उपेन्द्र देशमुख सहित अधिकारी कर्मचारी गण सरपँच गण सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में लोग मौजूदा थे। मंच संचालन राष्ट्रीय स्तर से सम्मानित खिलेन्द्र कुमार यादव ने किया।