किसानों के असली हीरो हैं भूपेश बघेल… किसान हित में भूपेश सरकार का बड़ा कदम -राकेश हिरवानी


दुर्ग। जनपद कृषि समिति सभापति राकेश हिरवानी ने राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की मात्रा 15 से बढ़ाकर 20 क्विंटल किए जाने को किसान हित में एक और बड़ा कदम बताया है उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया बनने के बाद से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के हित अनेक निर्णय लिए है ऐसा करके उन्होंने साबित कर दिया है किसानों का वे असली हीरो है सरकार बनते उन्होंने राज्य के किसानों का कर्ज माफी की इसके बाद किसानों को धान का 2500 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य देकर पूरे देश में छत्तीसगढ़ धान का सबसे ज्यादा कीमत देने वाला राज्य बना पशुपालक किसानों से गोबर व गोमूत्र खरीदी करने से किसानों को अतिरिक्त आमदनी मिली इसी प्रकार नरवा गरुवा घुरुवा बाड़ी योजना के नाला पुनरोद्धार कर किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसान हित में उठाए गए कदमों से प्रदेश के किसान खुश हाल हुए हैं नतीजन खेती छोड़ चुके किसान भी आज खेती की ओर लौटे हैं