पंडरिया ।छत्तीसगढ़ में जब से भूपेश बघेल की कांग्रेस की सरकार बनी है चुनाव के समय जनता से जो वादे किये गए उसे पूरा करने में कामयाब रही है जन घोषणा पत्र में एक वादा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई थी उसे भी मुख्यमंत्री ने इस वितीय वर्ष से देने की घोषणा की है जिससे युवाओं में उत्साह दिखाई दे रहा है उक्त बातें राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक मनीष शर्मा ने कही आगे उन्होंने बताया मुख्यमंत्री बघेल जी के नेतृत्व में आज छत्तीसगढ़ देश मे अपना अलग पहचान बनाया है रिकार्ड धान खरीदी की जा चुकी है गन्ने का रिकवरी दर बढ़ा है पूरे देश मे छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जहाँ सबसे ज्यादा 52 प्रकार के वनोपज खरीदी हो रही है पशुपालको के लिए 2 रुपये किलो में गोबर खरीदी की जा रही है राजीव गाँधी न्याय योजना के अंतर्गत भूमि हीन लोगों को भी 7000 रुपये दी जा रही है शिक्षा के छेत्र में स्वामी आत्मानंद सरकारी इग्लिस मीडियम स्कूल खोले जा रहे है।
अंतरराष्ट्रीय खेल रायपुर में हो रहे है भोरमदेव सहकारी शक़्कर कारखाना में एथेनॉल प्लांट लगाया जा रहा है छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल गांव गांव में खेले जा रहे है राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को जोड़ने व उनके नेतृत्व छमता को बढ़ावा मिल रहा है पुराना पेंशन बहाली दे कर सरकार ने ऐतिसाहिक कदम उठाया है स्वास्थ के छेत्र में हाट बाजार क्लिनिक मुख्यमंत्री स्लम सुलभ योजना से लोगो को फायदा हो रहा है प्रत्येक परिवार को राशन कार्ड दिया जा चुका है जिससे कम दर में राशन मिल रहा है बिजली बिल हाफ योजना का लाभ लोगो को मिल रहा आज छत्तीसगढ़ का किसान मजदूर गरीब महिला युवा व्यापारी सभी वर्ग खुशहाल है छत्तीसगढ़ का विकास माडल पूरे देश में दिखाई दे रहा है
