युवाओं को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल एवं संस्कृति से जोड़ रही है भुपेश सरकार…अशोक साहू

ग्राम कौही एवं बोरेंदा में भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता

रानीतराई।नए वर्ष 2023 के स्वागत में ग्राम कौही एवम् बोरेंदा में युवा साथियों के तत्वाधान में भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,अध्यक्षता राकेश ठाकुर डायरेक्टर अपेक्स बैंक,विशेष अतिथि रमन टिकरिहा सभापति जप पाटन,कमलेश नेताम कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,कमलेश वर्मा सरपंच बोरेंदा,मनोरमा टिकरिहा सरपंच कौही,योगेश्वर वर्मा,सुनीता यदु,परमानंद साहू ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर नूतन वर्ष का केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सभी अतिथियों ने नूतन वर्ष की बधाई प्रेषित करते हुए भूपेश बघेल सरकार की प्रशंसा करते हुए युवाओं को हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य छग सरकार कर रही है।राजीव युवा मितान, छत्तीशगढ़िया ओलंपिक खेल के साथ सभी वर्गों को न्याय दिलाने वाली सरकार है।
प्रतियोगिता में एकल एवम् सामूहिक नृत्य की भव्य प्रस्तुति हुआ।
इस अवसर पर तेज राम सिन्हा, डा ईश्वर निषाद,नरेंद्र साहू उपसरपंच, ईश्वर यदु,मुकेश साहू,अश्वनी साहू,खेलन जोशी,गणेश निषाद,मन्नू साहू, गज्जू साहू, डोमेंद्र मार्कण्डेय,आयुष टिकरिहा,कमलकांत पाठक,कमल साहू,बिरेंद्र मार्कण्डेय, हरि साहू,कामेश ठाकुर,भागवत निषाद,मनीष चक्रधारी,मनोज यादव,नरेंद्र साहू,पुनीत साहू,यशवंत यादव न्यू स्टार आर्यन ग्रुप के साथीगण सहित प्रतिभागी एवम् ग्रामीणजन उपस्थित रहे।