
दुर्ग । दुर्गग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम रिसामा में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के अनुशंसा से मुख्य मार्ग से ग्राम पंचायत मार्ग तक सी सी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया जिसकी लागत राशि 19 लाख 75 हजार की है। इस कार्यक्रम के मुख्यआतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेन्द्र साहू,अध्यक्षता कृषि सभापति एवं जिला पंचायत सदस्य योगिता चन्द्राकर ,विशेष अतिथि अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख, जनपद सदस्य लेखन साहू, राजू चन्द्राकर उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित महेंद्र पांडे द्वारा भूमि पुजा अर्चना के साथ शिलान्यास किया गया। इस मौके पर कृषि सभापति एवं जिला पंचायत सदस्य दुर्ग योगिता चन्द्राकर ने कहा कि ग्राम रिसामा के निवासियों द्वारा काफी लम्बे समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी । जिसे मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज पूरा किया है। आगे कहा कि जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास व प्रगति ही मेरा लक्ष्य है।

विकास कार्य निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोताही नहीं बरती जायेगी। क्षेत्र की हर समस्या का समाधान करने के लिए में आपके साथ हर समय खड़ी हूं। सड़क निर्माण ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है मंत्री का आभार व्यक्त किया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंत्री प्रदेश कांग्रेस जितेंद्र साहू ने कहा कि सीसी सड़क निर्माण से अब ग्रामीणो को कच्ची सड़क के बारिश के दिनो कीचड़-दलदल राहत मिलेगी। भूमिपूजन के साथ ही ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग को हमारी सरकार ने पूरा कर दिया है। राज्य सरकार गांव गरीबों के विकास लिए दृढ़ संकल्पित है। राज्य सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं के विकास में किसी भी सूरत में राशि की कमी नहीं आयेगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत रिसामा के पंचगण रोशन साहू,प्रभा साहू, मानसिग, इंद्रजीत, रूखमणी, सरिता, सुनीता ,चंपा, हरि,यशवंत, पंकज ,रामहीन यादव,निर्मला साहू ,बाली देवदास अन्य पंचगण सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
