सेलुद । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानो के हित को प्राथमिकता देते हुए प्रति एकड़ धान खरीदी 15 किवंटल को इस वर्ष से 20 क्विंटल धान खरीदी करेगी 2800 समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी करने की घोषणा की है । भूपेश सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय पर सेवा सहकारी समिति पहन्डोर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए सेवा सहकारी समिति पहंडोर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम तिवारी ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार किसान हितैषी सरकार है जिन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों की मन की बात को समझा और 15 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदी की जगह पर इस वर्ष से 20 किवंटल प्रति एकड़ धान खरीदी 2800रुपए के समर्थन मूल्य पर घोषणा की जिससे छत्तीसगढ़ की किसानों में काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं । किसान जगह जगह पर पटाखे फोड़कर एवं मिठाई वितरण कर एक त्यौहार ऐसा माहौल बना रहे हैं । इस मौके पर सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम तिवारी, समिति प्रबंधक हेमंत तिवारी, महेंद्र साहू, रामेश्वर तिवारी, विनोद वर्मा, कुलेश्वर वर्मा, मनीष साहू, राजू वर्मा, अंशु साहू ,भूपेश सिन्हा, एवं समिति के अंतर्गत आने वाले 9 गांव के किसान कार्यक्रम में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन का हृदय से आभार व्यक्त किया।
