विकासखंड धमधा जिला दुर्ग में नींव अधिगम संवर्धन, एलएलएफ के ब्लॉक को ऑर्डिनेटर भूषण सिन्हा और हितेश सांग का ससम्मान बिदाई समारोह का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी धमधा में विकासखंड शिक्षाधिकारी श्री कैलाश कुमार साहू, विकासखण्ड श्रोत व्यक्ति महावीर वर्मा,संकुल शैक्षिक समन्वयको और जिला स्रोत समूह के संयुक्त सहभागिता से हुआ।
कार्यक्रम का संचालन नीलमचंद ताम्रकार ने किया।मां शारदे की प्रतिमा का पूजा अर्चना अथितियो के द्वारा करते हुए कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।बीरेंद्र कुमार साहू ने मधुर संगीत से कार्यक्रम को रुचिकर बनाया।सिद्धार्थ सिंह भुवाल ने मंत्रोच्चारण के साथ मां शारदे की वंदना किया,स्वागत गीत की प्रस्तुति श्रीमती नंदनी देशमुख ने दी।किशोर कुमार तिवारी,लेखराम साहू,निरेश पिपरिया,दधीचि सिंह ठाकुर ने नींव अधिगम संवर्धन के शिक्षा के क्षेत्र भूषण सिन्हा और हितेश सांग के योगदान को याद करते हुए विगत तीन वर्षो के सहयोग और कार्यों को साझा किया।


भूषण सिन्हा बहुत ही सरल,सहज,सहयोगी,सहजकर्त,मृदुभाषी,मिलनसार व्यतित्व के धनी है,हर शिक्षक,सीएसी और अधिकारियों बेहतर व्यवहारिक संबंध है।हितेश सांग भी बहुत कम समय में मधुर संबध स्थापित किया।सिन्हा जी और सांग जी ने एक एक बच्चो के विकास पर कैसे और किस प्रकार कार्य किया जाए ,सभी शिक्षको तक पहुंच बनाते हुए सहज प्रकिया पर कार्य किए।
बीआरसीसी महावीर वर्मा और सहायक विकासखंड शिक्षाधिकारी संगीता देवांगन विगत वर्षो से कार्य कर नीव अधिगम संवर्धन कार्यक्रम के ब्लॉक को ऑर्डिनेटर भूषण सिन्हा और हितेश सांग के कार्यों बेहतर प्रदर्शन और परिणामों को साझा करते हुए भविष्य में जिस क्षेत्र में कार्य करे ,कार्य के प्रति,लगन और अपने कार्य में उपलब्धि,श्रेष्ठतम स्थान प्राप्त करने और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं और मंगलकामनाएं दिए।बिदाई समारोह में भूषण सिन्हा और हितेश सांग को साल श्री फल,डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया।
धमधा की धरोहर के रूप में विशेष पहचान कांसा की सामग्री से उपहार देकर सम्मानित किया गया।जिला श्रोत समूहों के सदस्यो द्वारा उपहार भेंट किया गया।हितेश सांग ने धमधा में बिताए यादगार पलो को साझा किया,भूषण सिन्हा लंबे समय तक धमधा विकासखंड में कार्य किए उन्होंने अपना अनुभव साझा किया,गायन में भी धमधा की उपलब्धि बताया।
इस अवसर पर बीआरसीसी महावीर वर्मा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी संगीता देवांगन,प्रवीण कुमार मिश्रा,लेखराम साहू, निरेश पिपरिया,अजय शर्मा,दधीचि सिंह ठाकुर, सूर्यकान्त हरदेल,राजेंद्र साहू,किशोर कुमार तिवारी,बीरेंद्र कुमार साहू,नीलम चंद ताम्रकार,केशव पटेल,सिद्धार्थ सिंह भुवाल,पवन सिंह,दिनेश साहू, चित्रेण कुमार पटेल,पंकज सिन्हा,मुकेश पटेल, एन एल साहू,चिंतामणि देशमुख,अनिल कुमार डावरे, राधेश्याम ठाकुर, टोपेंद्र पटेल,संदीप चंद्रवशी,बलदाऊ पटेल,बेनी माधव देवांगन,वीरेंद्र कुमार देवांगन,रामकुमार धीवर, धर्मा साहू,भुनेश्वर साहू,सुरेश देवांगन,चंद्रकांत साहू,लक्ष्मीनारायण ठाकुर, डाम्हर साहू, इनू राम पटेल,अजय सिंह, रावटे, कैलाश राजपूत,नरेश बारले, टीकम वर्मा,घनश्याम कुर्रे,महेंद्र साहू,उत्तम पोटाई नंदिनी देशमुख,संतोषी निषाद,कैलाश नागवंशी, बंशीलाल साहू,मनोज मरकाम टीकम बंजारे सहित समस्त संकुल समन्वयक ,विकासखंड शिक्षाधिकारी कार्यालय के समस्त कर्मचारी ,अधिकारी गण उपस्थित रहे ,सभी ने भूषण सिन्हा और हितेश सांग को शुभकामनाए देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं किए।। बेहतर रूप में कार्यक्रम का समापन हुआ।