सुरपा स्कूल में बनेगा सांसद निधि से…. साइकिल स्टैंड, किया भूमिपूजन

पाटन। पोसुदास महंत शासकीय हाई स्कूल सुरपा में सांसद विजय बघेल के सांसद निधि से सायकल स्टैंड 3 लाख की लागत से बनेगा। इसका आज भूमि पूजन किया गया। जिसमें सरपंच ग्राम पंचायत सुरपा सरोज साहू ,शाला विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद जैन, सांसद प्रतिनिधि देवानन्द देवांगन, स्कूल के प्रभारी प्राचार्य राजेंद्र वर्मा, चंद्रहास मौर्या, किशोर यादव,
विष्णु साहू, दुर्गेश रजक लक्ष्मण धीमर, सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।