हायर सेकेण्डरी कोड़ापुरी में 61 छात्राओं को बांटी गई साइकिल

पंडरिया। ब्लाक के ग्राम कोड़ापुरी स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल में शनिवार को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वाली सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्त्वपूर्ण नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा 9वी के कुल 61 छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया।

शाला प्रबंधन विकास समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष देवचंद साहु, सरपंच यशवंत चंद्राकर, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष प्रीतम चंद्राकर ने नि:शुल्क साइकिल वितरण किया। अतिथियों ने बालिकाओं को तिलक लगाकर, पुष्प भेंटकर प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। साथ ही खूब पढ़ लिखकर अपने माता पिता और विद्यालय की नाम रोशन करने कहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बसंत डोरे,व्याख्यातागण वीरेन्द्र चंद्राकर, शैलेष तिवारी, सुनील पात्रे , पालकगण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।