उतई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मचांदुर में बुधवार को कक्षा नवमी की छात्राओं को 75 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच दिलीप साहू उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू,विशिष्ट अतिथि प्रवीण यदु,फलेंद्र सिंह राजपूत, नवाब खान,जसलोक साहू,ललित देवांगन,धारेन देवांगन,प्राचार्य बी एन चौधरी,पीके रात्रे,हरीश पडौती,एस के सिंह,ओपी ठाकुर,ककोली चौधरी,कल्पना खोब्रागडे,पूजा नायक,श्रद्धा पाण्डेय,मधुमिता रथ,भारती, महेंद्र साहू,एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

- July 31, 2024
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मचांदुर के 75 छात्राओं को किया साइकिल वितरण
- by Ruchi Verma