स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में गुरुवार को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण किया गया


पंडरिया। नगर के पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में गुरुवार को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण किया गया। कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 16 बालिकाओं को सायकल प्रदान किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गजपाल साहू ने सायकल प्राप्त करने वाली बालिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि सरस्वती सायकल योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है।

सायकल के माध्यम से बालिकाओं को विद्यालय आने में सुविधा होती है।योजना के प्रारंभ होने के बाद से बालिका शिक्षा दर में वृद्धि हुई है। जनपद पंचायत पंडरिया के उपाध्यक्ष तुलस कश्यप और नगर पंचायत पंडरिया के उपाध्यक्ष विशाल शर्मा ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए बच्चो को आशीर्वाद प्रदान करते हुए सरस्वती सायकल योजना को बालिकाओं के लिए आत्मनिर्भर बनाने में सहायक बताया।

कुलदीप सिंह छाबड़ा,वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र कुमार सोनी और कल्याण सिंह ठाकुर ने बच्चियों को लगन के साथ पढाई करने और आगे बढने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पद्मराज टंडन, नीलू शर्मा , रेखराम यादव, अनुराग ठाकुर पार्षद तथा पालकगण और शिक्षक उपस्थित रहे।