अनूप वर्मा,चारामा
चारामा।रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही महेन्द्रा बस मरकाटोला घाट पर पहले से दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटी ट्रक से टक्कर होने के कारण बस में सवार 3 यात्रियों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही 12 से अधिक यात्री घायल हो गये है।
घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 9 बजे महेन्द्रा बस क्रमांक सीजी 07 ई 1485 रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही थी ,जहां नेशनल हाईवे 30 में धमतरी से चारामा के बीच स्थित मरकाटोला घाट में कल शाम को दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीए 8751 से टकरा गई, जिसके कारण बस के केबिनेन बैठे 3 यात्रियों मै संजय रकताते55 वर्ष निवासी धमतरी,ललित साहू 45 वर्ष निवासी धमतरी और मेहंदी जामा खान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।


तथा वही अन्य यात्री मैं श्यामा बाई पति विष्णु यदु 38 वर्ष अभनपुर,यशवंत पिता विजय कुमार 34 वर्ष निवासी मेघा मगरलोड धमतरी,जुबेदा बेगम पति हबीब भाई 50 वर्ष शीतला पारा कांकेर,रामेश्वर दास मानिकपुरी पिता दशरथ दास 38 वर्ष निवासी थानापारा चारामा,हबीब भाई पिता एहम भाई 60 वर्ष शीतला पारा कांकेर,अजय साहू पिता आशांक साहू 33 वर्ष धमतरी,गुलशन कुमार अटभैया पिता दानेश्वर अटभैया32 वर्ष करहीबदर बालोद,जानकी यादव पति ईश्वर यादव 60 वर्ष धमतरी,भावना कुंभकार पति अजय 35 वर्ष धमतरी,निशा सिंह पति रितेश 42 वर्ष धमतरी,कामेश्वर साहू पिता सोमनाथ साहू 45 वर्ष धमतरी, असलम पिता सेख नासिरउद्दीन 19 वर्ष कांकेर सहित अन्य को चोट आई,जिन्हे तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से चारामा अस्पताल लाया गया। वहीं कुछ घायल गुरूर और धमतरी की ओर भी रवाना हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही गुरूर और चारामा पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुच गयी और मृतको को एम्बुलेंस की मदद से गुरूर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया तथा कुछ घायल यात्रियों को चारामा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया ।

वही कुछ सामान्य घायलों को धमतरी भी भेजा गया है। वही तीनों केबिन बैठे मृतक ट्रक के चकके के नीचे बुरी तरह से दबे हुए थे, जिन्हें बड़ी मस्कत से गुरुर और चारामा पुलिस एवं आमजन के जन सहयोग से बस से बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि मृतक संजय रक्ताते जो की शिक्षक है और ग्राम गीतपहर में पदस्थ थे, वही ललित साहू जो की ऑटोमेकेनिक है और चारामा में उनकी वर्षों से दुकान है, और तीसरे मेहंदी जामा खान जो की कांकेर आरटीओ में कर्मचारी थे। वही बताया जाता है की मरकाटोला वाला घाट में बीते कई दिनों से मरम्मत का काम चल रहा है जिसमें आने-जाने के लिए दो रोड बनाए गए हैं लेकिन मरम्मत कार्य के चलते एक रोड को कभी-कभी बंद कर दिया जाता है ,इसी धोखे में कल रात्रि में ट्रक पलट गया और रूट डाय वायर्शन के धोखे में ही बस भी इस ट्रक से आज जा टकराई। वही सभी घायलों का अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया ,कुछ को बेहतरीन इलाज हेतु धमतरी एवं रायपुर के लिए भी रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वही कुछ सामान्य घायलों को धमतरी भी भेजा गया है। वही तीनों केबिन बैठे मृतक ट्रक के चकके के नीचे बुरी तरह से दबे हुए थे, जिन्हें बड़ी मस्कत से गुरुर और चारामा पुलिस एवं आमजन के जन सहयोग से बस से बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि मृतक संजय रक्ताते जो की शिक्षक है और ग्राम गीतपहर में पदस्थ थे, वही ललित साहू जो की ऑटोमेकेनिक है और चारामा में उनकी वर्षों से दुकान है, और तीसरे मेहंदी जामा खान जो की कांकेर आरटीओ में कर्मचारी थे। वही बताया जाता है की मरकाटोला वाला घाट में बीते कई दिनों से मरम्मत का काम चल रहा है जिसमें आने-जाने के लिए दो रोड बनाए गए हैं लेकिन मरम्मत कार्य के चलते एक रोड को कभी-कभी बंद कर दिया जाता है ,इसी धोखे में कल रात्रि में ट्रक पलट गया और रूट डाय वायर्शन के धोखे में ही बस भी इस ट्रक से आज जा टकराई। वही सभी घायलों का अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया ,कुछ को बेहतरीन इलाज हेतु धमतरी एवं रायपुर के लिए भी रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।