फुंडा चौक में बड़ा हादसा,रेत भरी हाइवा और गिट्टी भरी ट्रक में हुई टक्कर,एक की मौत तीन घायल

पाटन।दुर्ग पाटन रोड में फुंडा चौक में ही रात एक बड़ा हादसा हो गया । एक हाइवा और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परख्च्चे उड़ गए,वही एक व्यक्ति की मौत और तीन के घायल होने की खबर है।

मिली जानकारी के अनुसार गिट्टी से भरी ट्रक CG 17 H 1834 और रेत से भरी हाइवा क्रमांक CG 07 Cc 9888 में फुंडा चौक में सीधी टक्कर हो गई।

पाटन पुलिस के अनुसार दुर्घटना करीब तड़के 3 बजे की है गिट्टी भरी ट्रक सांतरा की ओर से आ रही थी वहीं रेत भरी हाइवा पाटन से दुर्ग की ओर जा रही थी।