यूपी: कानपुर में बड़ा हादसा, तालाब में जा गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 11 बच्चों समेत 26 श्रद्धालुओं की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में भीषण हादसा हुआ है. यहां श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिससे श्रद्धालु उसके नीचे दब गए. इस घटना में 26 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मृतकों के परिजन को दो लाख की सहायता दिए जाने का ऐलान किया गया है. वहीे घायलों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी.

कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. इससे 26 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए. जानकारी पर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

बताया जा रहा है कि साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव निवासी शृद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली से फतेहपुर में चंद्रिका देवी मंदिर गए थे. ट्राली में करीब 50 से ज्यादा लोग सवार थे. वापस लौटते समय साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क के किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटकर तालाब में जा गिरी.

जानकारी के अनुसार, कानपुर साढ इलाके में यह घटना हुई है. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग चंद्रिका देवी के दर्शन कर लौट रहे थे. उसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी में जा गिरी. घटना में अब तक 26 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 11 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं. कुछ लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है.