दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने शनिवार को एक एएसआई और दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। तीनों पुलिसकर्मियों को काम में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रानीतराई थाने में पदस्थ एएसआई गिरधारी यादव को विवेचना में अनियमितता और लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है।
संदिग्ध गतिविधियों में मिली संलिप्तता
दुर्ग एसपी की ओर से जारी सस्पेंड ऑर्डर में भिलाई नगर थाने में पदस्थ कांस्टेबल रोहन दुबे और स्मृ़ति नगर चौकी में पदस्थ आशीष यादव के खिलाफ संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्तता का जिक्र किया गया है। दोनों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है।
