रिपोर्टर- चंद्रभान यादव
जशपुर । बगीचा पुलिस की गिरफ्त में लकड़ी तस्कर के आरोपी बादलखोल अभयारण्य नारायणपुर की टीम ने चिरान लकड़ी की तस्करी कर रहे आरोपियों सहित वाहन को पकड़ा है। मुखबिर से मिली सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश देने से वन अमले को लकड़ी की बादलखोल अभयारण्य से कटाई कर तस्करी करने के मामले में सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर रेंज के बेंद सर्किल में बादलखोल अभयारण्य नारायणपुर की टीम काे गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की भारी मात्रा में पिकअप से साल के चिरान की तस्करी की जा रही है।सूचना पर बादलखोल अभयारण्य नारायणपुर प्रभारी रेंजर अगापित मिंज, वन रक्षक कैलाश भगत, वन रक्षक साहीडांड़, रामसाय केरकेट्टा वन रक्षक सुदर्शन यादव, प्रेम मंडावी, संदीप भगत बैरियर चौकीदार योजनाबद्ध तरीके से डूमरपानी बेतरा मार्ग पर कुचुट नाला के पास घात लगा पिकअप का इंतजार करने लगे। देर रात्रि लगभग 3 बजे यहां पिककप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 4893 पहुंचा।जिसमें आरोपी वाहन मालिक प्रमोद केरकेट्टा जो बिलासपुर के निवासी है। बलराम निवासी गायबूढ़ा, सहदेव व दसंत राम निवासी बेंद सवार थे। लकड़ी की तस्करी करते हुए 4 आरोपियों को वन विभाग की टीम ने मौके पर धरदबोचा। उनके पास से पिक अप में लोड 115 साल का चिरान लकड़ी बरामद हुआ। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने लकड़ी ग्राम बेंद से बतोली ले जाना स्वीकार किया गया है। पिकअप से बरामद चिरान लकड़ी का कुल मूल्य 25 हजार रुपए बताई जा रही है। विभाग आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।
