आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर 4 क जुआ एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा , थाना प्रभारी वैशाली नगर प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र श्रीवास्व सउनि प्रमोद सिंह , आरक्षक मनीप अग्निहोत्री प्रशांत पाटनकर नवीन यादव , अमर सिंह , देब्रवत सिंह एवं सायबर सेल की विशेष भूमिका रहीं ।

1. आलोक सिंह राजपूत पिता सुदर्शन सिंह राजपूत उम्र 32 साल साकिन पुष्पक नगर सतगुरू कार के पास दुर्ग
2. खडग सिंह राजपूत पिता कमलेश सिंह राजपूत उम्र 29 साल साकिन सूर्या नगर टाटा लाईन केम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग
3. रामप्रवेश साहू पिता देवानंद साहू उम्र 22 साल साकिन कान्ट्रेक्टर कालोनी शासकीय अस्पताल सुपेला के पीछे भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग।