गुरुर।गुरुर थाना के अंतर्गत ग्राम भुलनडबरी में नाला में कार गिरने से उसमे सवार डॉक्टर की मौत हो गई । गुरुर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है |
कार चालक ग्रामीण चिकित्सा सहायक के पद पर दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण में पदस्थ था।बालोद जिले के गुरुर के भानपुरी गांव का रहने वाला था डॉक्टर थानेश साहू।

बताया जा रहा है मृतक डॉक्टर छुट्टीयों में अपने गांव आया था, और कल अपने कार की सर्विसिंग कराकर वापस लौट रहा था, तभी भूलनडबरी के पास पुल में कार जा गिरी…. वही घटना के बाद जांच में जुटी गुरुर पुलिस…..