बिग ब्रेकिंग : विनायकपुर स्टॉप डेम में बाइक धोते समय फिसले दो युवक,तलाश जारी

अंडा। अंडा थाना क्षेत्र के विनायकपुर से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है, विनायकपुर स्टॉप डेम में पैर फिसलने से दो युवक नदी में गिर गए है।

मिली जानकारी के अनुसार विनायकपुर के स्टॉप डेम में दोस्तों के साथ घूमने गए थे। वही चुम्मन ठाकुर एवं शिवम सोनी दोनों बाइक को धो रहे थे ,पैर फिसलने से दोनों बह गए .मिली जानकारी के अनुसार 6 दोस्त घूमने गये थे।