संजय साहू
अंडा। अंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 कि. मी. के दूरी पर शराब भट्टी हैं उसी के पास गौठान हैं वही पर अज्ञात डिकम्पोज लाश मिली है,अंडा से रिसामा फुण्डा रोड में शराब भट्टी के पास अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम अंडा के गौठान के तार घेरा के पास लाश मिली है। पुरे अंडा क्षेत्र के आस पास गांव में सनसनी फैल गई है घटना स्थल पर अंडा थाना पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। क्राइम और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर मौजूद है। लोगों की भी जमघट लगी है जिसे नियंत्रित भी की जा रही है। अंडा पुलिस व्दारा पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग भेजा गया और आगे जांच में अंडा पुलिस जुटी हुई हैं।
